बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखो का सामान खाक़ - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Tuesday, June 9, 2020

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखो का सामान खाक़

Me lagi aag

खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में कुसिया बाजार के नहर पर स्थित बडौदा यूपी बैंक शाखा कुसिया में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे बैंक में रखा सारे कागजात और पैसा जलकर खाक हो गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि आज तड़के कुसिया बाजार के नहर पर स्थित बडौदा यू पी बैंक शाखा कुसिया में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे बैंक में रखा सारे कागजात और पैसा जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि आग ने धीरे धीरे अपना उग्र रूप धारण कर लिया। बैंक के अन्दर आग से उडते धुआं के गुब्बार जब बाहर आने लगे तब लोगों को इसका पता चल पाया।

उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। मौके पर पहुंचे शाखा प्रबन्धक व बैंक कर्मियो ने बताया कि शाखा में आग लगने से लाखो को नुकसान हुआ। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि आग से कैश काउन्टर रूम, कम्प्यूटर सिस्टम व बैंक के जरुरी कागजात जल गए जिससे काफी नुकसान हुआ।

No comments:

Post a Comment

Pages