चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश में फिसलकर गिरा पूर्व सांसद का साला, मौके पर मौत - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Sunday, June 7, 2020

चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश में फिसलकर गिरा पूर्व सांसद का साला, मौके पर मौत


खबरी न्यूज जौनपुर
वाराणसी-जौनपुर:- हाइवे पर रविवार की सुबह चालक को पकड़ने के लिए चलते ट्रक पर चढ़ने की कोशिश में गिरकर पेट्रोल पंप के मैनेजर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक, ट्रक सहित फरार हो गया। मृतक जौनपुर के पूर्व सांसद केपी सिंह का साला बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को थाने लेकर आ गई और मामले की छानबीन में जुट गई है।

जौनपुर जिले के जलालपुर के शंकरगंज गांव में पूर्व सांसद केपी सिंह का पेट्रोल पंप है। उनका साला नीरज सिंह(35) निवासी मढ़ी थाना चंदवक बतौर मैनेजर यहां रहता था। रविवार की सुबह बकाया पैसा मांगने के लिए वह कैशियर सुजीत को लेकर जलालपुर से गुजर रहे ट्रक का पीछा करने लगे,बिबनमऊ गांव स्थित पुल के पास उन्होंने ट्रक को रोका और चालक से बात करने लगे। बात खत्म होने से पहले ही चालक ने ट्रक आगे बढ़ा दिया। उसे पकड़ने के लिए वह केबिन पर चढ़ने लगे और पैर फिसलने से वह ट्रक से नीचे गिर गए।

इस दौरान सिर में गंभीर चोट आई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नीरज को सीएचसी जलालपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसओ ओम नारायण सिंह ने बताया कि सूचना घर वालों को दे दी गई है। उनकी ओर से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages