समाजवादी पार्टी की ओर से पहली 30 स्‍टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें चाचा शिवपाल को जगह नहीं - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Saturday, January 22, 2022

समाजवादी पार्टी की ओर से पहली 30 स्‍टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें चाचा शिवपाल को जगह नहीं

ख़बरी न्युज जौनपुर

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी  की ओर से स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 30 प्रचारकों के नाम शामिल किए गए हें। इसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव के साथ हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है। हालांकि, साइकिल छाप पर चुनाव लड़ रहे अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव को इस सूची में कहीं जगह नहीं मिली है। बता दें कि शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में फिलहाल विलय नहीं हुआ है।


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के​ लिए सभी दलों की ओर से ताकत झोंकनी शुरू कर दी गई है। बड़ी चुनावी रैलियों पर तो अभी रोक है, लेकिन इसके साथ ही प्रचारकों की लिस्टें जारी जरूर की जा रही हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से भी स्‍टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें 30 नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुलायम सिंह यादव का नाम है। उसके बाद अखिलेश यादव, किरणमय नंदा, रामगोपाल यादव, जया बच्चन, डिंपल यादव, नरेश उत्तम का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है।


समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम भी शामिल है। उनके साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची में रामगोविंद चौधरी, रामजीलाल सुमन, रमेश प्रजापति, हरेंद्र मलिक, जावेद अली खान, श्यामलाल पाल, सुधीर पंवार, मिठाई लाल भारती, मो. फहद, प्रदीप तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, राहुल भारती, किरण पाल कश्यप, सुधाकर कश्यप, बच्ची सैनी, विनय पाल, हरिश्चन्द्र प्रजापति, राजपाल कश्यप, राजीव राय, राम आसरे विश्वकर्मा, किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क के नाम शामिल किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages