आजमगढ़ मामला: गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप, आरोपी की खुदकुशी—पैंट पर लिखा सुसाइड नोट - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Wednesday, December 24, 2025

आजमगढ़ मामला: गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप, आरोपी की खुदकुशी—पैंट पर लिखा सुसाइड नोट

 


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में वांटेड युवक सौरभ गौड़ (20) ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पैंट पर लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया है। सौरभ की गर्लफ्रेंड स्नेहा 2 दिसंबर से लापता थी। 20 दिसंबर को उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूर मिला था। इसके बाद परिजनों ने सौरभ पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

सुसाइड नोट में सौरभ ने लिखा—

मैं बेकसूर हूं। मैंने स्नेहा को नहीं मारा। उसकी मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई जाए। मेरे मरने का कारण स्नेहा के घर वाले और राजे सुल्तानपुर का दरोगा ठाकुर है। नोट मिलने के बाद मामला अब सिर्फ मर्डर का नहीं, बल्कि जांच प्रक्रिया और पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Pages