जौनपुर में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने दो सगी बहनों की धारदार हथियार से हत्या - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Thursday, November 18, 2021

जौनपुर में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने दो सगी बहनों की धारदार हथियार से हत्या

खबरी न्यूज जौनपुर

जौनपुर:- सिकरारा थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव स्थित कुकुरिहाव पुरवा में गुरुवार को विवादित जमीन पर बन रहे शौचालय को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गयी। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो सगी बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों को चोट आयी है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों की लाश को कब्जे में ले लिया। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गयी है। 


 जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रमाशंकर पांडेय व शिवशंकर पांडेय सगे भाई है। दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था। उसी विवादित जमीन पर गुरुवार को रमांशकर पांडेय शौचालय का निर्माण करा रहे थे। जिसे देख शिवशंकर पांडेय रोकने पहुंच गए। इस बात को लेकर दोनों भाइयों के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और मारपीट होने लगी। इस बीच आरोप है कि आशीष पांडेय पुत्र रमाशंकर पांडेय ने धारदार हथियार से हमला करना शुरु कर दिया। आशीष ने मौके पर मौजूद शिवशंकर पांडेय की दोनों बेटियों पूर्णिमा (25) व अंतिमा (20) पर धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना होते ही गांव में हाहाकार मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में फोर्स पहुंच गयी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव में घटना को लेकर काफी तनाव है।

No comments:

Post a Comment

Pages