स्कूल से घर लौट रही बीए की छात्रा ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Monday, October 25, 2021

स्कूल से घर लौट रही बीए की छात्रा ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम


खबरी न्यूज जौनपुर

जौनपुर:- सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया। जसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिग कालेज के सामने हुआ। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब सवा घंटे तक रास्ता जाम कर लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर आवागमन बाधित रखा। ट्रक व चालक पुलिस कस्टडी में हैं। 


सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के छुंछा (हरबसपुर)  गांव की 19 वर्षीय करिश्मा यादव पुत्री स्व. साहब लाल यादव सूर्यबली महाविद्यालय देवकली में बीए (प्रथम वर्ष) की छात्रा थी। दोपहर करीब तीन बजे कालेज की छुट्टी के बाद वह घर जा रही थी। कुछ ही दूर स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिग कालेज के पास पहुंची तो शाहगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। क्षत-विक्षत हो गए शव को आस-पास के लोगों ने तुरंत पालीथिन से ढंक दिया। मौके से फरार चालक ने करीब दो सौ मीटर आगे पूर्वांचल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के सामने ट्रक खड़ाकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, सपा नेता जिला पंचायत सदस्य डा. अमित यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर रास्ता जाम कर दिया।


 आक्रोशित ग्रामीण मृत छात्रा के परिजन को मुआवजा, मुकदमा दर्ज किए जाने व दुर्घटनास्थल के पास बैरियर लगाए जाने की मांग कर रहे थे। उधर, सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने पीड़ित परिवार के लोगों को मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया। सरायख्वाजा थाने के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

   


No comments:

Post a Comment

Pages