बदलापुर में एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने थाने पर जाकर हंगामा किया - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Tuesday, June 9, 2020

बदलापुर में एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने थाने पर जाकर हंगामा किया


खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बदलापुर थाना क्षेत्र के गजहरमऊ गांव में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। खूनी संघर्ष में अधेड़ की मौत हो गई। इस दौरान आक्रोशित परिवार के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान पुलिस सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हमलावरों की गिरफ्तारी में जुट गई है। लगातार हो रही हत्या की घटनाओं से पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं।

आपसी रंजिश को लेकर गांव के ब्राह्मण व यादवों में सुबह जमकर लाठी-डंडे चले। हमले में राधेश्याम यादव (45), रामचंद्र यादव, राहुल, विजय, उमाशंकर यादव, अंकुश तथा अंकित घायल हो गए। सभी को उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया। जहां राधेश्याम व उमाशंकर की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई और चिकित्सक ने उमाशंकर को ट्रामा सेंटर भेज दिया।


 मौत की खबर लगते ही थाने पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। थोड़ी ही देर में एसपीआरए संजय राय भी पहुंच गये। लोगों को समझा-बुझा रहे थे तभी सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव सहित पूर्व प्रमुख रमापति यादव, महेंद्र यादव, रामजतन यादव व बसपा के लालजी यादव मौके पर पहुंच गये।. एसपीआरए से गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित लोग हाइवे भी जाम करने का प्रयास करने लगे। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले यादव पक्ष के लोग ग्राम प्रधान के पुत्र प्रयास उपाध्याय को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया था। प्रयास उपाध्याय का उपचार जिला अस्पताल पर चल रहा है। इसके पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने रामचंद्र यादव की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

Pages