जौनपुर की मल्हनी विधानसभा में धनंजय और लकी के साथ साथ शिवसेना ने भी लिया पर्चा - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Friday, February 11, 2022

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा में धनंजय और लकी के साथ साथ शिवसेना ने भी लिया पर्चा

ख़बरी न्युज जौनपुर

जौनपुर:- की मल्हनी विधानसभा सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई। मल्हनी विधानसभा से शिवसेना से भी एक उम्मीदवार ने एक सेट नामंकन पत्र लिया है। शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार के पर्चा लेने के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। और सपा के विधायक लकी यादव ने पर्चा लिया है। सपा ने मौजूदा विधायक पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। वहीं बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) से नामांकन पत्र लिया है। शिवसेना के उम्मीदवार के टिकट लेने के साथ जौनपुर में सियासी उठापटक तेज हो गयी है ।

No comments:

Post a Comment

Pages