खबरी न्यूज जौनपुर
कानपुर:- अभी जौनपुर, गोरखपुर और कासगंज का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि कानपुर की पुलिस भी विवादों मेें आ गई। अब कानपुर की पुलिस पर एक युवक की पिटाई करके हत्या करने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन जिस तरह से पुलिस की बर्बरता के मामले रोज सामने आ रहे हैं, उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।
पहले जौनपुर के बक्शा थाना में पूछताछ हेतु लाये गए एक युवक की मौत हो गई। फिर गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी की पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आया। इसके बाद कासगंज में युवक की मौत और अब कानपुुर में युवक की पिटाई करके हत्या का पुलिस पर आरोप लगा है। मामला कल्याणपुर के चालीस मड़ैया का है, जहां के रहने वाले कल्लू को पुलिस एक दिन पहले चोरी के आरोप में पकड़कर लाई थी। घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने एक दिन उसे कस्टडी में रखा। दूसरे दिन ये कहकर घर छोड़ गए कि इसकी तबियत खराब है। इसे अस्पताल लेकर जाओ, बाद में कल्लू की मौत हो गई।
आरोप है कि कल्लू की मौत पुलिस की पिटाई की वजह से है। कल्लू के शरीर पर चोंट के निशान है। मौत के बाद कल्लू के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुुछ देर बाद मौके पर सपा के नेता भी आ पहुंंचे। वही कल्लू की बहन मानसी का आरोप है कि पुलिस मामले में पर्दा डाल रही है जबकि भाई का कहना है कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है। पहले भाई को थाने ले गई और जब भाई को छोड़ा तो कल्लू को ले गई और पीटपीटकर मार डाला। पुलिस का कहना है परिजन जिस तरह की एफआईआर चाहेंगे, वह की जाएगी लेकिन अभी परिजन पुलिस का नाम नहीं ले रहे हैं।

No comments:
Post a Comment