खबरी न्यूज जौनपुर
गोरखपुर:- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सूबे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सोमवार को गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अखिलेश यादव आपने गोरखपुर में बयान दिया था कि यहां बदलाव होगा-बदलाव होगा। आंखें खोलिए और देखिए, यहां बदलाव हो चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी ने देश की तस्वीर बदल दी है।
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या सोमवार को गोरखपुर में युवोत्थान कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का युवा समझदार हो गया है, जो सोच-समझकर वोट देता है और राष्ट्रवाद और विकास को चुनता है। जाति और धर्म की राजनीति अब नहीं चलती है।
तेजस्वी सूर्या गोरखपुर में युवोत्थान कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद संतकबीरनगर पहुंचे। यहां पर भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी की अगुआई में उनका स्वागत हुआ। इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके रोड़ शो में पहुंची थी। भीड़ की वजह से NH 28 जाम रहा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी सूर्या ने दावा किया कि एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

No comments:
Post a Comment