आजमगढ़:- अखिलेश यादव के कार्यक्रम को इजाजत नहीं मिलने के बाद सोमवार को ही सपा प्रमुख ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल लेकर सपाइयों के उतरने की चेतावनी दे दी थी। कई स्थानों पर सपाइयों ने फूल माला चढ़ाकर एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन भी किया।
मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री के उद्घाटन से पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फीता काट दिया। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित के नेतृत्व में दर्जनभर सपाइयों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाकायदा नारियल फोड़कर व फीता काटकर साइकिल यात्रा निकाली। इसकी जानकारी होते ही अधिकारियों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए सपाइयों को आजमगढ़ के थाना तहबरपुर पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वहीं, आजमगढ़ शहर से सटे सियरहा के पास सुबह 8 बजे पूर्व मंत्री और सदर विधायक दुर्गा यादव, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने अपने कुछ समर्थकों के साथ कंधे पर साइकिल लेकर एक्सप्रेस वे पर चढ़ गए। इसके बाद कुछ दूर साइकिल चलाते हुए इसका सांकेतिक लोकार्पण कर दिया। इस दौरान दुर्गा केकेयादव ने कहा कि भाजपा के झूठ का घड़ा भर चुका है। समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बहाने जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिली, वह इस दम्भी सरकार के अहंकार को दिखाता है। नफीस अहमद ने कहा कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पूर्वांचल एक्प्रेस-वे की नींव रखी। उसे भाजपा सरकार ने नाम बदलकर पूर्वांचल एक्प्रेस-वे कर दिया।

No comments:
Post a Comment