फेसबुक पर तलवार लेकर फोटो अपलोड करना पडा महंगा, पुलिस ने हिरासत में लिया - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Saturday, July 24, 2021

फेसबुक पर तलवार लेकर फोटो अपलोड करना पडा महंगा, पुलिस ने हिरासत में लिया


खबरी न्यूज़ जौनपुर

महाराष्ट्र,अमरावती :- अंजनगांव शहर के बालाजी प्लाट परिसर में रहनेवाले सूरज चंदनपत्रे के घर पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर अनेक तीक्ष्ण हथियार बरामद किए। बता दें कि दो दिनों पहले विक्की वानखडे नामक युवक ने एक कैंटीन में बैठकर हाथ में तलवार लेकर खींचा फोटो फेसबुक पर अपलोड किया था। इस माम ले की जांच पीएसआई गणेश सपकाल ने आरंभ की। 


शनिवार को बालाजी प्लॉट में रहनेवाले सूरज चंदनपत्रे के घर की तलाशी लेने पर घर में पांच तलवारें, आट जांबिये, दो कतिया व १० अलग- अलग प्रकार के चाकू पाए गए। यह सभी हथियार जब्त किए गए। इसके बाद पुलिस ने विक्की वानखडे, अजय आसलकर और चेतन चंदनपत्रे को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक राजेश राठोड, पीएसआई गणेश सपकाल, मंजूषा ढोले, इमरान इनामदार, भूषण तायवाडे आदि ने की।

No comments:

Post a Comment

Pages