महाराष्ट्र के लातूर के उषाकिरण टॉकीज के पास खड़ी रिक्शे पर अचानक पेड़ गिरने से चालक की मौत जबकि एक पैसेंजर जख्मी - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Friday, July 23, 2021

महाराष्ट्र के लातूर के उषाकिरण टॉकीज के पास खड़ी रिक्शे पर अचानक पेड़ गिरने से चालक की मौत जबकि एक पैसेंजर जख्मी

खबरी न्यूज़ जौनपुर

लातूर:- शहर में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां उषाकिरण टॉकीज परिसर  में खड़ी रिक्शे पर एक बड़ी पेड़ गिर गई। इस घटना  में रिक्शाचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत  हो गई। यह घटना गुरुवार की दोपहर घटी। मृतक का नाम मारोती सिद्राम काले (उम्र 48, नि - चांडेश्वर ) है।


मिली जानकारी के अनुसार उषाकिरण टॉकीज के पास के परिसर में खड़ी एक रिक्शे (एम एच 24 ए बी 3168 ) पर पेड़ गिरने की घटना घटी। पिछले कई दिनों से लातूर शहर व परिसर में रिमझिम बारिश जारी है। लेकिन हरी पेड़ कैसे गिर पड़ी इसकी जांच की जा रही है। घटना के वक़्त इस रिक्शे में एक व्यक्ति और बैठे थे। उसे मामूली चोटें आई है। इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

No comments:

Post a Comment

Pages