हॉस्पिटल में खाना देने जा रहे व्यापारी की रास्ते में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Friday, July 30, 2021

हॉस्पिटल में खाना देने जा रहे व्यापारी की रास्ते में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

खबरी न्यूज़ जौनपुर

वाराणसी:- उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के करनाडाडी ओवरब्रिज पर गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी राजेश जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. व्यापारी बाइक से भदवर स्थित अस्पताल में भर्ती सास को खाना देने के लिए जा रहे थे। इस बीच बाइक से पहुंचे बदमाशों ने रोका और सीने में ताबड़तोड़ गोली उतार दीं। गंभीर हालत में व्यापारी को बीएचयू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।


उप मुख्यमंत्री जी का लाला बाजार में प्रमोद यादव के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ जमकर स्वागत किया गया...

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि 4 खोखे मौक़े से मिले हैं। मामला देखने में पुरानी रंजिश का लगता है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक व्यापारी, कन्नाडाड़ी स्थित ओवरब्रिज के पूर्वी छोर पर पहुंचे होंगे। तभी बदमाशों ने रोका और सीने में गोली मार दी। राजेश के सीने और बाएं हाथ में चार गोली लगी। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम की जांच व पुलिस की छानबीन के बाद कुछ स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गईं हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages