दिल्ली: पत्नी की हत्या करके थाने पहुंचा पति, बोला-साहब मैंने पत्नी को मार डाला है - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Saturday, July 31, 2021

दिल्ली: पत्नी की हत्या करके थाने पहुंचा पति, बोला-साहब मैंने पत्नी को मार डाला है


खबरी न्यूज़ जौनपुर

दिल्ली:- के मंगोलपुरी थाने में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाथ में खून से सना चाकू लेकर आया और बोला साहब, मैंने अपनी पत्नी का खून कर दिया है। जिसकी बॉडी घर में पड़ी हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चाकू जब्त किया। आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


आउटर जिला डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार, शनिवार सुबह 7.47 मिनट पर थाने में आरोपी समीर आया जिसके हाथ में खून से लथपथ चाकू था. जिसको तुरंत पकड़ लिया। इस बीच पुलिस को संजय गांधी अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को उसके पति ने चाकू मार दिया है, जिसकी मौत हो गई है। पुलिस की टीमें आरोपी समीर के घर और अस्पताल पहुंची।


पूछताछ करने पर पता चला कि पड़ोसियों ने आरोपी की पत्नी शबाना को खून से लथपथ हालात में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंपति के दो बच्चे हैं। प्रत्यक्षदर्शी में से एक मृतक की बेटी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। आरोपी समीर ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसके शराब पीने की आदत और कोई काम न करने को लेकर उससे झगड़ा करती थी। उसने पिछले एक महीने से उसे घर में घुसने नहीं दिया था। इसलिए बदला लेने के लिए उसने पत्नी की हत्या कर दी। 

No comments:

Post a Comment

Pages