खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर:- जिले के बदलापुर कस्बे में स्थित गांव के पूरामुकुन्द निवासी चिकित्सक सचिन कुमार से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद वह एसआई की पिस्टल छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था। भागने के क्रम में उसने गोली चला दी, जो एसओ सिंगरामऊ के हाथ को छूती हुई निकल गई। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी।
इधर, बुधवार की देर रात एसओ बदलापुर पवन कुमार उपाध्याय, एसओ सिंगरामऊ विनोद मिश्रा और एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी बदलापुर चौक पर खड़े थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली की दो लोग जौनपुर-सुल्तानपुर हाईवे के किनारे सरोखनपुर के पास खड़े हैं। वो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
इस सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी अंकित यादव निवारी नकहरा खानदेव थाना सिंगरामऊ और शैलेंद्र यादव निवासी बर्रैया गांव है। दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस बदलापुर थाने ले गई। जहां दोनों ने चिकित्सक से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार ली। साथ ही शैलेंद्र ने बताया कि जिस मोबाइल से वह रंगदारी मांग रहा था उसे खजुरन मोड़ के पास छिपाया है।
इस जानकारी के बाद पुलिस बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे दोनों को लेकर मोबाइल बरामद करने के लिए रवाना हुई। पुलिस के मुताबिक, उक्त स्थान पर बदमाश ने कहा कि वह मोबाइल लेने के लिए जा रहा है, तभी बदलापुर थाने में तैनात एसआई राजेश यादव की सरकारी पिस्टल छीन लिया। इसके बाद भागते हुए गोली चला दी, जो एसओ सिंगरामऊ विनोद मिश्रा के बायें हाथ को छूती हुई निकल गई। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो बदमाश शैलेंद्र के दायें पैर में लगी है। पुलिस आनन-फानन घायल एसओ और बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गई। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


No comments:
Post a Comment