जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने जौनपुर और सोनभद्र की सीट अपना दल के लिए छोड़ी - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Thursday, June 24, 2021

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने जौनपुर और सोनभद्र की सीट अपना दल के लिए छोड़ी

खबरी न्यूज़ जौनपुर

उत्तर प्रदेश:- में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों को मनाने में जुटी है। काफी समय से नाराज चल रही अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए दो सीट दी है। जिसमें जौनपुर और सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट शामिल है। वहीं अब पार्टी इसे लेकर जल्द ही विचार विमर्श कर प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। 


सूत्रों की मानें तो भाजपा की सहयोगी अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल के खाते में जौनपुर सीट के जाने की चर्चा ने भाजपाइयों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। टिकट के प्रबल दावेदार रहे पार्टी के विधायक, मंत्री और संगठन के कुछ लोगों के साथ लखनऊ पहुंच गए हैं। अपना दल के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने बताया कि भाजपा ने अपना दल को जौनपुर और सोनभद्र में प्रत्याशी उतारने को कहा है। इसकी जानकारी एमएलसी और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने दी है। हमारी बातचीत रीता पटेल के अलावा श्रीकला रेड्डी से भी चल रही है। जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages