दो थानों को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Tuesday, June 29, 2021

दो थानों को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबरी न्यूज़ जौनपुर

जौनपुर:- जिले में दो थानों को उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि सुरेरी और रामपुर थाने को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने सोमवार को थाने की बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा करते हुए लिखा था कि अगर रामपुर से कठवतिया तक खराब सड़क को अक्टूबर तक ठीक नही कराया गया तो दो थानों को उड़ा दिया जायेगा। यह नोटिस पढ़ते ही पुलिस और स्थानीय जनता में दहशत का माहौल कायम हो गया था। 


उधर पुलिस ने अज्ञात के विरूध मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू किया तो यह धमकी भरा नोटिस चस्पा करने वाले लक्ष्मीकांत दुबे पुत्र पारसनाथ दुबे निवासी भदखीन दुबान थाना सुरेरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages