खबरी न्यूज जौनपुर
उन्नाव:- फतेहपुर चौरासी थाने में तैनात महिला दरोगा लक्ष्मीबाला ने सोमवार शाम संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया। दरोगा की हालत बिगड़ने पर पुलिस कर्मियों ने आनन फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा के जहर खाने के घटनाक्रम से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बना है। पुलिस जहर खाने की वजह फिलहाल पति से विवाद को बता रही हैं। महिला दारोगा की हालत स्थिर बताई जा रही है।
महिला दरोगा से मीडिया कर्मियों के मिलने पर रोक
इटावा के सैफई गांव की दरोगा लक्ष्मीबाला पहले सदर कोतवाली में तैनात थीं। 19 जून को उनका ट्रांसफर फतेहपुर चौरासी थाना में कर दिया गया था। दारोगा द्वारा जहर क्यों निगला गया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं घटना की जानकारी के बाद एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने जिला अस्पताल पहुंच दरोगा के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली। जिला अस्पताल में सीओ सिटी भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा में डटे हैं। वहीं इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती महिला दरोगा से मीडिया कर्मियों के मिलने पर रोक लगाई गई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र की शक्ति मोबाइल में तैनात
पुलिस भले ही हादसे की वजह पारिवारिक कलह बता रही हो फिलहाल पुलिस की जुबानी किसी के गले उतर नहीं रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला दरोगा सदर कोतवाली क्षेत्र की शक्ति मोबाइल में तैनात थीं। बीते दिनों एसपी ने महिला दरोगा का ट्रांसफर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित फतेहपुर चौरासी थाना में कर दिया. जिसके बाद से दरोगा परेशान चल रही थी। चर्चा है की एसपी से ट्रांसफर रोकने की गुहार लगाई लेकिन बात नहीं बन सकी।
पुलिस बता रही है पारिवारिक विवाद
कृपाशंकर, सीओ सिटी ने बताया कि जानकारी में आया है कि पति से विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाया है। डॉक्टर के मुताबिक हालत स्थिर बनी हुई है। दरोगा के होश में आने के बाद बयान होने पर घटना की सही जानकारी हो सकेगी। बयान के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment