युवाओं ने चीनी राष्ट्रपती का पुतला फुका - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Saturday, June 20, 2020

युवाओं ने चीनी राष्ट्रपती का पुतला फुका


युवाओं ने चीनी राष्ट्रपती का पुतला फुका
युवाओं ने चीनी राष्ट्रपती का पुतला फुका
खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर : चीन द्वारा भारतीय सैनिकों की धोखे से हत्या किए जाने से आक्रोशित दर्जनों युवा नगर के जेसीज चौराहे पर जमा होकर भाजपा नेता शिवम सिंह के नेर्तृत्व में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फुका और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

युवाओं ने चीनी राष्ट्रपती का पुतला फुका

युवाओं ने चाइनीज सामानों के बहिष्कार का निर्णय भी लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता शिवम सिंह ने कहा कि चीन ने हमारे सैनिकों के साथ जिस प्रकार अमानवीय और हिंसक बर्ताव किया उसका बदला लिया जाना चाहिए। इस अवसर पर अवनीश सिंह, आदर्श सिंह, अमन अस्थाना, राज सिंह, विशाल सिंह, शुभम सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages