खबरी न्यूज जौनपुर
सिगरामऊ (जौनपुर): क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने शनिवार को स्थानीय थाने पर प्रस्तावित आरक्षी बैरक का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उक्त बैरक बन जाने से आरक्षियों को रहने की व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले उक्त बैरक में आठ महिला व चौबीस पुरुष कांस्टेबलों के रहने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा एक विवेचना कक्ष का भी निर्माण किया जाना है।
इसका निर्माण कार्य एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस थाने में सिपाहियों के रहने के लिए अभी तक सिर्फ दो बैरक ही थे। शासन द्वारा बैरक बनाने के लिए धन अवमुक्त कर दिया गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बदलापुर राणा महेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, कार्यवाहक थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, अजय पांडेय, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पंकज मिश्र, विनोद मौर्य आदि मौजूद रहे।
इसका निर्माण कार्य एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस थाने में सिपाहियों के रहने के लिए अभी तक सिर्फ दो बैरक ही थे। शासन द्वारा बैरक बनाने के लिए धन अवमुक्त कर दिया गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बदलापुर राणा महेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, कार्यवाहक थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, अजय पांडेय, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पंकज मिश्र, विनोद मौर्य आदि मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment