![]() |
| PWD द्वारा सड़क निर्माण हुआ |
जौनपुर : सदर के मल्हनी ग्रामसभा में मार्च 2016 में PWD द्वारा सड़क निर्माण हुआ जो की मुश्किल से 4 महीनो तक ही यथास्थिति रह सका फिर पूरी तरह से टूट गया। बड़ी मुश्किलों से इस 300मी. दुरी का मार्ग बना था लेकिन फिर जल्द ही टूट जाने से सभी क्षेत्रवासिओ को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है इस सम्बन्ध में वहा की जनता DM को कई बार ज्ञापन भी दे चुके है, पर अभी तक प्रसासन से कोई राहत भरी खबर नहीं आयी है। जिससे वहां के क्षेत्रवासी काफी आहत है।
![]() |
| मल्हनी गाँव के पक्की रोड से ब्राम्हण बस्ती तक |
इस सन्दर्भ में गाँव वालो ने जौनपुर के DM को भी लिखा पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पहले जब जौनपुर के जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी थे तब उन्हें भो 2 बार ज्ञापन दिया गया था उनके बाद पूर्व जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को ज्ञापन शौपा गया फिर तत्कालीन जिलाधिकारी मलप्पा बंगारी जी को ज्ञापन दिया गया। पर अब तक कोई राहत न मिलाने से सभी ग्राम वाशियो में रोष और आहत की भावना है।
Tags
जौनपुर

