खबरी न्यूज जौनपुर
मछलीशहर (जौनपुर): वैश्विक महामारी कोरोना कई तरह से कहर बरपा रहा है। कोई बीमारी से जूझ रहा है तो किसी की रोजी-रोटी छिन गई है। ऐसे ही जद में आए एक परिवार के हंसी-खुशी का माहौल पलभर में ही मातम में बदल गया। ऐसा हुआ शनिवार को ताजुद्दीनपुर गांव में। जहां के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने उसकी भतीजी की शादी पर ही रोक लगा दी।
ताजुद्दीनपुर गांव के उक्त युवती की शादी भदोही में तय थी। रविवार को बारात आने वाली थी। घर पर जश्न का माहौल था। इसी बीच शनिवार की शाम उसके चाचा की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। इसके बाद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। वहीं पीड़ित के घर में मातम छा गया। संक्रमित को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ ही उपजिलाधिकारी अभिताभ यादव ने शादी के लिए दी गई अनुमति पत्र को भी निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह, कोतवाल विजय कुमार चौरसिया, अधीक्षक डा. आरपी विश्वकर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर गांव को हाटस्पाट घोषित करके उस मजरे को सील कर दिया। इसके साथ ही इसकी सूचना भदोही लड़के पक्ष के यहां भी भेज दी गई।


No comments:
Post a Comment