खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- केराकत थाना क्षेत्र के पसेवा गाँव निवासी विकास निषाद की पुत्री नेहा निषाद (17 वर्षीय) की सामूहिक बलात्कार करके हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नि जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव युवा समाजवादी साथियो के साथ पीड़िता के घर पहुँचे, पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया दोषियों पर जब तक कार्रवाई नही होगी, जब तक न्याय नही मिलता समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ी रहेंगी।
समाजवादी पार्टी ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजे और पीड़ित परिवार को न्याय दे,पीड़ित परिवार के परिजनो को 10 लाख की आर्थिक मदद करे सरकार ।पीड़ित परिवार का कहना है कि एक आरोपी गिरफ्तार हैं। लेकिन और आरोपियों को लेकर प्रशाशन की मंशा सही नही हैं।
समाजवादी पार्टी के M.L.C. मा.राजपाल कश्यप जी के द्वारा पीड़ित परिवार से फोन पर बात हुई उन्होंने परिजनों की हर सम्भव में मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि लाक डाउन के बाद आपको सपा सुप्रीमो श्रीअखिलेश यादव जी से मिलवाया जाएगा, साथ में धनुर्धर यादव छात्र नेता राहुल छात्र नेता शिवम विरासत छात्र नेता निलेश अजीत विकास रोहित आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment