खबरी न्यूज जौनपुर
खेतासराय(जौनपुर):- वर्तमान समय में क्षेत्र के तमाम गांवों में अवैध शराब का कारोबार तेज़ी से फल-फूल रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस छापेमारी कर भांडाफोड़ का काम कर रही है। ताकि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियो पर अंकुश लग सके। ऐसे में वांछित अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर खेतासराय पुलिस टीम ने तड़के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के ऊपर स्थानीय थाना के अतिरिक्त सरायख्वाजा पुलिस रिकार्ड में वांछित चल रहा था जिसको पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया की इसी बीच सुबह लगभग साढ़े छः बजे मुखबीर से सूचना मिली की आबकारी एक्ट में फरार चल रहा वांछित क्षेत्र के भुड़कुड़ा मोड़ पर बैठा किसी का इंतज़ार कर रहा है। सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर मौके पर पहुँचकर गिरफ्तार कर लिया।
श्री सिंह ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शोले राजभर पुत्र जियालाल निवासी जपटापुर थाना सरायख्वाजा बताया। जो सरायख्वाजा थाना में आईपीसी की अनेक धारा में व खेतासराय थाना में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में फरार चल रहा था। जिसको पुलिस गिरफ्तार कर आवयश्क कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल जयराम यादव व कांस्टेबल राजकुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment