जौनपुर:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिवसेना नेता राजेश यादव ने पौधरोपण कर लोगों से किया अपील। उन्होंने सुरक्षित भविष्य के लिए सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने को कहा। पौधा लगाने के बाद राजेश यादव ने कहा कि पौधा लगाने का उद्देश्य सिर्फ समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है और शिवसेना हमेशा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करती है ताकि हमारी आने वाली पीढियां सुरक्षित और खुश रह सके। यह भी कहा कि हालात सामान्य होने पर जिला शिवसेना लोगों के घर जा जा कर पर्यावरण की महत्ता को समझाएगी।
उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जब महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना सरकार थी तब आरे के जंगलों को आधुनिकता के नाम पर काटा जा रहा था तब सरकार में सम्मिलित होते हुए भी शिवसेना ने विरोध कर जंगल को बचाया था। इस मौके पर प्रमुख रूप से आकाश सिंह, प्रशांत सिंह, नीरज यादव, अशोक यादव, पप्पू मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment