मजदूर आखिर क्यों मरने को मजबूर - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Saturday, May 16, 2020

मजदूर आखिर क्यों मरने को मजबूर

खबरी न्यूज़ जौनपुर

मजदूर आखिर क्यों मजबूर
कहीं पैदल चलने को मजबूर तो कहीं घर वापसी के कोशिश में ट्रेन और बसों से कुचलते मजदूर


उत्तरप्रदेश:- आज भी एक दर्दनाक खबर आई है। औरैया से सड़क हादसे में कई मजदूरों की जान चली गई, मजदूर बेबस है,
परेशान है उन्हें समझ में नहीं आ रहा है, वो करें तो करे क्या वो अपने घरों की यात्रा पर निकले थे, लेकिन जिन मजदूरों की आज जान चली गई। उस ने आज देश के सामने कई सवाल खड़े कर दिए है।
जिस तरह की तस्वीर सामने आई है यूपी के औरैया  में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की जान चलेगई  15 लोग बुरी तरह से जख्मी है।जो अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं सरकार रोजाना 100 से ज्यादा श्रमिक एक्सप्रेस चला रही है बसें चलाई जा रही है फिर भी यैसे हादसे क्यों हो रहे हैं।


यूपी के औरैया में भीषण सड़क हादसा 24 मजदूरों की मौत 15 जख्मी यह मंजर विचलित कर देने वाला है बड़े-बड़े बैग बिखरे पड़े है जेसीबी  मशीनों से  मलबे को साफ करने की कोशिश की जा रही है।


 पुलिस और स्थानीय प्रशासन का पूरा काफिला राहत व बचाव काम में लगा हुआ है। औरैया जिले की है जहां तड़के में भीषण सड़क हादसा हुआ मजदूरों से भरी एसीएम गाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई 15 मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से डीसीएम से झारखंड और बिहार लौट रहे मजदूर एक ढाबे के पास सड़क किनारे गाड़ी रोककर चाय नाश्ता कर रहे थे तभी पीछे से चुने की बोरियों और कुछ मजदूर से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी माना जा रहा है कि  ड्रायवर को झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ, टक्कर इतनी भीषण थी कि 24 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को तुरंत जिला अस्पताल और सैफई के पीजीआई भेजा गया गंभीर रूप से जख्मी कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर किया गया है।

औरैया हादसे की खबर लगते ही योगी सरकार एक्शन में आ गई है लेवल की मीटिंग शुरू की तो औरैया हादसे की चिंता भी सर्वोच्च थी सीएम योगी ने इस हादसे पर बड़ी कार्रवाई का फरमान सुना दिया फतेहपुर सिकरी और मथुरा के कोशिकला के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया। मथुरा के एसएसपी  से जवाब मांगा गया आगरा के एसएसपी से भी जवाब मांगा गया है। एडीजी आगरा जोन आईजी आगरा जोन से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है दोनों ट्रकों को जप्त करने के साथ ही साथी ट्रक मालिकों पर एफ आई आर करने का आदेश दिया गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और जख्मी मजदूरों को इलाज के लिए 50 हजार देने का ऐलान किया है।

No comments:

Post a Comment

Pages