राजस्थान से बिहार झारखंड जा रहे मजदूरों से भरा ट्रक पलटा 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Saturday, May 16, 2020

राजस्थान से बिहार झारखंड जा रहे मजदूरों से भरा ट्रक पलटा 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

खबरी न्यूज़ जौनपुर


उत्तर प्रदेश:- के औरैया जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ प्रवासी मजदूरों से भरे एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। लॉक डाउन के बीच वापस घर लौट रहे कुछ मजदूरों को शनिवार सुबह औरैया में  दुर्घटना के शिकार हो गए उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए सभी  मजदूर इसी ट्रक में सवार थे। इस घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बता दें कि यह सभी राजस्थान से आ रहे थे, और बिहार, झारखंड जा रहे थे हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन का मौके पर पहुंच गए, राहत और बचाव कार्य शुरू की गई शुरुआती रिपोर्ट मुताबिक  मजदूरों को लेकर आ रही  एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई हादसे में 22 घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है और 15 गंभीर रूप से घायलों को सेफई पीजीआई रेफर किया गया।

यह लोग राजस्थान से बिहार झारखंड जा रहे थे औरैया के एसपी स्मृति सिंह कई थानों की पुलिस मौके पर  मौजूद है पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुटी है घटना को देखते हुए  मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका बताई जा रही बता दे घटना शनिवार को सुबह  3:30 बजे की है।
हादसे के वक्त अंधेरा था  इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी दिक्कत आई प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि सड़क हादसे सुबह 3:30 बजे हुआ है हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए घायलों में ज्यादातर लोग बिहार,झारखंड और बंगाल के लोग थे।

No comments:

Post a Comment

Pages