जौनपुर पुलिस चौकी में नाच-गाने में फंस गए चौकी इंचार्ज, जांच के आदेश - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Wednesday, May 13, 2020

जौनपुर पुलिस चौकी में नाच-गाने में फंस गए चौकी इंचार्ज, जांच के आदेश

खबरी न्यूज़ जौनपुर




जौनपुर:- बनारस  में एके-47 के साथ दरोगा का टिक टॉक वीडियो बनाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब जौनपुर जिले में भी एक दरोगा का वीडियो हाल ही में प्रकाश में आया है। इस वीडियो में दरोगा जी कुर्सी पर बैठे हैं, और एक लड़की उनकी बगल में नाच गा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच का आदेश दिया मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के बजरंग नगर चौकी का है।

 टिक टॉक वीडियो में चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद अपनी कुर्सी पर चश्मा लगाकर बैठे हैं इसी दौरान एक लड़की आती है और हरियाणवी गीत रपट लिख लो ना दरोगा जी पर नाचते हुए वीडियो बनाने लगती है। वीडियो में चौकी इंचार्ज मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं न मास्क है, और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग ही चौकी इंचार्ज का कहना है की लड़की के अनुनय विनय पर या भूल हो गई है। एसपी संजय कुमार कहना था कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी यहां जमकर फटकार लगाने के बाद तत्काल लाइन में आमद कराने का निर्देश दिया। दरोगा की करतूत जहां महकमे में चर्चा में है, वहीं एसपी की कार्रवाई से खलबली भी मची हुई है।

No comments:

Post a Comment

Pages