जौनपुर:- के खुटहन क्षेत्र में शुक्रवार को गिट्टी लदा ट्रक अचानक पलट जाने से उस पर सवार नौ प्रवासी मजदूर दब गए, जिसमें एक कि मृत्यु हो गयी तथा आठ गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह इलाहाबाद से गिट्टी लादकर एक ट्रक बस्ती के लिए जा रहा था। उस पर नौ प्रवासी मजदूर सवार होकर बस्ती जा रहे थे। इस बीच ट्रक जौनपुर में खुटहन से शाहगंज जाने वाले मार्ग पर गोबरहा गांव के असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया। इस हादसे में उस पर सवार सभी नौ प्रवासी मजदूर दब गए।हादसे में चालक भी घायल हुआ है, जबकि खलासी घटना के बाद से लापता है।
संतकबीरनगर के अमावां गांव निवासी चालक विनोद कुमार (22) प्रयागराज से ट्रक पर गिट्टी लड़कर बस्ती के लिए रवाना हुआ। रास्ते में प्रयागराज के सहसो गांव के पास पैदल जा रहे चार प्रवासी मजदूर ट्रक पर सवार हो गए।

बदलापुर पहुंचने के बाद तीन अन्य श्रमिक भी ट्रक पर चढ़कर गिट्टियों के ऊपर बैठ गए। तेज रफ्तार ट्रक प्रयागराज-शाहगंज मार्ग पर गोबरहा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
ट्रक पर सवार मजदूर गिट्टी के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से गिट्टी हटवाकर दबे मजदूरों को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक एक की मृत्यु हो चुकी थी। चालक समेत सभी घायलों को खुटहन सीएचसी भिजवाया।
चालक विनोद के मुताबिक केबिन में उसके साथ बस्ती का निवासी खलासी भी मौजूद था, जो घटना के बाद से ही लापता है। पुलिस ने बताया कि मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है।


No comments:
Post a Comment