जौनपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Saturday, February 15, 2020

जौनपुर में दिन दहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या


खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर :- चंदवक क्षेत्र के बजरंगनगर बाजार में शाम सवा चार बजे बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से आज़मगढ़ की ओर फरार हो गए। घटना के बाद लोगों ने डायल 112 व पुलिस को फोन लगाया लेकिन उठा नहीं जिससे आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना के दो घंटे बाद भी कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंच पाया था। पुलिस मौके पर डटी रही। युवक के छोटे भाई सूरज की भी दो साल पहले राबर्ट्सगंज में हत्या हो चुकी हैं।

बताते हैं कि क्षेत्र विशुनपुर गांव पंकज सिंह 30 वर्ष पुत्र लक्ष्मण सिंह अपने घर पर थे इसी बीच बजरंग नगर बाजार से कुछ युवकों ने नौकर रोहित के माध्यम से फोन करके जरूरी काम का हवाला देकर बुलाया। वह आकर अपनी सूरज सेफ्टी टैंक की दुकान पर बैठने जा ही रहे थे कि बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाशों में से एक बाइक पर बैठा रहा और दो उनके पास पहुंचे। उन्होंने बैठने का इशारा किया इसी बीच दोनों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। वह लहूलुहान हो वहीं छटपटाने लगे और बदमाश आराम से आजमगढ़ की ओर फरार हो गए।

घटना के बाद आस—पास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के भाई सूरज की भी दो साल पहले राबर्ट्सगंज में हत्या हो चुकी हैं। घटना के दो घंटे बाद पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधियों के जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

1 comment:

Pages