खबरी न्यूज़ जौनपुर
वारिस पठान हिंदुओं ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है तेरी औकात दिखा देंगे-राजेश यादव
जौनपुर : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान को 15 करोड़ वाले बयान पर राजनीतिक गलियारे से काफी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और शिवसेना जौनपुर जिला प्रमुख राजेश यादव ने बयान दिया है कि ईट का जवाब पत्थर से देना हमने सीख लिया है मुस्लिमों के तथाकथित नेता कभी पुलिस हटाने की बात करते हैं और कभी कहते हैं 15 करोड़ मुस्लिम 100 करोड़ हिंदू पर भारी पड़ेगा लग रहा है इनको 1993 मुंबई दंगा और 2002 का गोधरा कांड भूल गए हैं अपना बयान जारी रखते हुए कहा की वारिस पठान पहले हम कदम उठाएंगे नहीं और तुमने एक कदम आगे बढ़ाया तो हम घर में घुस कर मारेंगे l रही बात भारी पड़ने की तो हमने चुडिया नहीं पहन रखी है l और वारिश से लावारिश बनाने मे देर नहीं लगेंगी l
Add.
Add.



No comments:
Post a Comment