लापता वृद्ध का तीसरे दिन सई नदी में मिला शव - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Sunday, October 6, 2019

लापता वृद्ध का तीसरे दिन सई नदी में मिला शव


खबरी न्यूज़ जौनपुर
मडियाहूं। शुक्रवार को रामदयालगंज बाजार के पास से लापता रामपुर नद्दी गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव (70) का शव तीसरे दिन रविवार को सई नदी में मिला। शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नद्दी गांव निवासी ब्रह्मदेव शुक्रवार की शाम घर से साइकिल से रामदयालगंज बाजार गए थे। वह देर तक नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई। उनका मोबाइल फोन भी बंद आने लगा। परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे तो घटना के दिन ही सई नदी के पुल के पास उनकी साइकिल लवारिश हाल में मिली थी। बाजार से घर के लिए खरीदे गए सामान से भरा थैला उनकी साइकिल की हैंडिल में सुरक्षत पड़ा था। रविवार को गांव के पास ही उनका शव सई नदी में उतराया हुआ मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दिनेश पांडेय ने बताया कि परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई oulहै।
DailyhuntReport

No comments:

Post a Comment

Pages