खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे छात्रों ने कुलपति प्रो राजाराम यादव के चित्र पर कालिख पोत कर आक्रोश जताया। सदभावना पुल के पास पीएचडी संघर्ष मोर्चा की बैठक में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा साजिशन पीएचडी प्रवेश परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को परिणाम आने के एक सप्ताह बाद फेल कर दिया गया। इससे जाहिर है कि प्रवेश परीक्षा में किस तरह गोलमाल किया गया है। राज्यपाल द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कुलपति को बर्खास्त कर देना चाहिए। युवा राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया।
कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन तीन दिन के अंदर परीक्षा नहीं सुधारता तो छात्र न्यायालय में जाएंगे। सपा नेता अतुल सिंह व अधिवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि कुलपति हमेशा से विवादों में रहे हैं। उनके इस रवैए पर पर राज्यपाल ने ध्यान नही दिया। छात्र नेता कुलपति के तीन साल की उपलब्धियों और कार्यकलापों विवरण पेश करेंगे। सत्यवीर सिंह, विराज ठाकुर, शशांक तिवारी, शशांक मिश्रा, तनु श्री, शोएब, प्रतीक सिंह, संदीप कुमार, संजय सोनकर, नीरज यादव, अभय सिंह, अमित श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, शिवम सिंह गौड़ा, अमन, तनुजा, रुद्रेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment