जौनपुर के गौरा बादशाहपुर मे शिवसैनिकों ने भरत मिलाप में इसरो मिसाइल का प्रदर्शन किया ।
बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के गीत पर झांकी पेश करते बच्चे।
भरत मिलाप में शामिल लोगों को सम्मानित करते प्रधान सुजीत जायसवाल जी
जौनपुर :
आकर्षक रहीं झांकियां : शिवसैनिकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के गीत की झाकी आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमे भारत द्वारा इसरो मिसाइल लॉन्च प्रमुखता से झांकी में शामिल किया गया। जिसको लेकर लोगों उत्सुक्ता भरी नजरों से झांकी का स्वागत किया गया । इसके साथ ही देशभक्ति आधारित झांकी व आपसी प्रेम व सौहार्द पर निकाली गई झांकी आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसका नेतृत्व कर रहे शिवसेना जिला सचिव अभय प्रताप सोनकर,नितिन जायसवाल, राजन सेठ, यश सेठ, अमित प्रजापति, शुभम चौधरी, प्रिंस कश्यप, रॉयल यादव, माईकल जायसवाल समस्त शिवसैनिक उपस्थित रहे
बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के गीत पर झांकी पेश करते बच्चे।
भरत मिलाप में शामिल लोगों को सम्मानित करते प्रधान सुजीत जायसवाल जी
जौनपुर :
आकर्षक रहीं झांकियां : शिवसैनिकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के गीत की झाकी आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमे भारत द्वारा इसरो मिसाइल लॉन्च प्रमुखता से झांकी में शामिल किया गया। जिसको लेकर लोगों उत्सुक्ता भरी नजरों से झांकी का स्वागत किया गया । इसके साथ ही देशभक्ति आधारित झांकी व आपसी प्रेम व सौहार्द पर निकाली गई झांकी आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसका नेतृत्व कर रहे शिवसेना जिला सचिव अभय प्रताप सोनकर,नितिन जायसवाल, राजन सेठ, यश सेठ, अमित प्रजापति, शुभम चौधरी, प्रिंस कश्यप, रॉयल यादव, माईकल जायसवाल समस्त शिवसैनिक उपस्थित रहे


No comments:
Post a Comment