साड़ी में आग लगने से मां झुलसी, मासूम बच्चे की मौत - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Wednesday, September 18, 2019

साड़ी में आग लगने से मां झुलसी, मासूम बच्चे की मौत


जौनपुर -त्रिलोचन महादेव बाजार में मंगलवार की रात दूध उबालते समय विवाहिता की साड़ी में आग पकड़ने से वह गम्भीर रुप से झुलस गयी और पांच माह के मासूम बच्चे प्रिंस की हादसे में मौत हो गयी।

दुखःद इस घटना से मर्माहत बाजावासियों ने उद्योग व्‍यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के नेतृत्व में अपनी दुकानें बंद कर दी। रात को करीब ढ़ाई बजे प्रीती जयसवाल (24) पत्नी पुनवासी जयसवाल बच्चे के रोने की आवाज पर नींद से उठीं उसे भूखा जानकर मासूम बच्चे को गोदी में लिया।

फिर दूध उबालने के लिए गैस जला लिया। दूध उबलते समय विवाहिता की साड़ी में आग लग गई। आग लगने से वह जलने लगी तो अपने बचाव मे चिल्लायी। गहरी नींद से जागे परिजन दौड़कर किचन मे पहुंचे और किसी तरह आग को बुझा दिया किन्तु तब तक विवाहिता गम्भीर रुप से झुलस गयी थी।

इसके बाद परिजन मां और बच्चे को लेकर तुरन्त जौनपुर गये वहां एक निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इस दौरान बच्‍चे को मृत घोषित कर दिया। उधर मां की हालत गम्भीर देखकर रात में ही उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages