जानलेवा साबित हो रहे सड़क के गड्ढे - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Sunday, September 15, 2019

जानलेवा साबित हो रहे सड़क के गड्ढे


शंभूगंज जौनपुर :- लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौनपुर के  शंभूगंज बाजार शिक्लामगंज बाजार अलीगंज में अगले साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क बरसात आते ही गड्ढे में तब्दील हो गया सबसे ज्यादा ख़राब सड़क की हालत अलीगंज की ही जो की बड़े बड़े गड्ढे सड़क पर हो जाने के कारण तालाब बन गया है आये दिन रोज 5 से 10 लोग बाइक से गिरते है और गंभीर चोट लग जाती है विद्यालय पढ़ने वाले बच्चो को भी आने जाने में बहुत दिक्कत सामना करना पड़ता दिनांक 14/09/2019/को शंभूगंज सब्जी मंडी के पास एक बड़े से गड्ढे में एक बाइक सवार गिर गया साथ में एक महिला भी थी जिसको काफी गंभीर चोट आई बाजार वासियों ने उनका उपचार निजी अस्पता में करवाया इस घटनक्रम से युवाओं ने सुबह नेशनल हाईवे क #गड्ढा युक्त से #गड्ढा मुक्त करते हुए सभी सहपाठियों के साथ राजन अग्रहरि( समाजसेवी) अवनीश निगम  अंशू मोदनवाल (पत्रकार) शिवशंकर अग्रहरि  देवी प्रसाद अग्रहरि सतीश मोदनवाल

हादसों का बना खतरा  

हाईवे में हो रहे गड्ढों और जलभराव के कारण हादसों का खतरा भी बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व ही शंभूगंज सब्जी मंडी के पास एक बड़े से गड्ढे में एक बाइक सवार गिर गया साथ में एक महिला भी थी जिसको काफी गंभीर चोट आई बाजार वासियों ने उनका उपचार निजी अस्पता में करवाया ।

जनप्रतिनिधि इस दुर्दशा पर एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं

बाजार के बीचों-बीच से निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में घुटनों तक गड्ढे हैं। यह दुर्भाग्य की बात है कि  छोटी-छोटी बातों में आसमान सिर पर उठा लेने वाले हमारे जनप्रतिनिधि बाजार के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की इस दुर्दशा पर एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages