जौनपुर:- युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया, पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Sunday, August 18, 2019

जौनपुर:- युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया, पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव में जमीनी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया।

जौनपुर:- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव में जमीनी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर लटकती हुई लाश पर पड़ी तो गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जमुनीपुर गांव निवासी अवधेश कुमार गौतम 35 वर्ष से पड़ोसी का काफी पुराना जमीन संबंधित विवाद था। आरोप है कि विवाद को लेकर पड़ोसी मनबढ़ों ने पहले ही हत्या की धमकी दी थी। मामले की शिकायत अवधेश ने पुलिस से भी किया था, लेकिन पुलिस उसे अनसुना कर दिया। रविवार की सुबह अवधेश का शव घर के पास सुनसान जगह पर एक चिलबिल के पेड़ पर लटकता हुआ शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा। शव देख गांव में सनसनी फैल गई, मामले की जानकारी ग्रामीणों ने डायल-100 पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। लोगों ने देखा की मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने मौके की नजाकत देख जल्दबाजी में लाश को जिला चिकित्सालय स्थित मर्चरी में भिजवा दिया। हत्या का आरोप लगाते हुए बस्ती के लोग आक्रोशित हो उठे। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages