जौनपुर :- मडियाहूं तहसील के रानीपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर शीतला माता मंदिर हटाने भारी फोर्स के साथ जेसीबी लेकर एसडीएम चंद्रशेखर पहुंच गए।
भारी फोर्स देख गांव के लोग सख्ते में आ गए सरकारी रस्ते में गांव के लोग 50 साल पहले शीतला माता का मंदिर बना लिए थे।
जिस से लाल बहादुर के घर आने जाने के लिए रास्ता अविरुद्ध हो गया।
उन्होंने हाई कोर्ट में मुकदमा किया जिस पर कोर्ट ने मंदिर हटाकर रास्ता खाली करने का आदेश दिया
फोर्स के पहुंचते ही लोग आपस में समझौता कर बगल से रास्ता दे दिया। जिस पर मंदिर हटाने का काम रुक गया।


No comments:
Post a Comment