मड़ियाहूं के रानीपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर रास्ते में बना मन्दिर हटाने पहुंची फोर्स - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Sunday, August 18, 2019

मड़ियाहूं के रानीपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर रास्ते में बना मन्दिर हटाने पहुंची फोर्स



जौनपुर :- मडियाहूं तहसील के रानीपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर शीतला माता मंदिर हटाने भारी फोर्स के साथ जेसीबी लेकर एसडीएम चंद्रशेखर  पहुंच गए।
भारी फोर्स देख गांव के लोग सख्ते में आ गए सरकारी रस्ते में गांव के लोग 50 साल पहले शीतला माता का मंदिर बना लिए थे।

जिस से लाल बहादुर के घर आने जाने के लिए रास्ता अविरुद्ध  हो गया।
उन्होंने हाई कोर्ट में मुकदमा किया जिस पर कोर्ट ने मंदिर हटाकर रास्ता खाली करने का आदेश दिया
फोर्स के पहुंचते ही लोग आपस में समझौता कर बगल से रास्ता दे दिया। जिस पर मंदिर हटाने का काम रुक गया।

No comments:

Post a Comment

Pages