गोमती नदी पर पुल को लेकर मौन प्रदर्शन 19 को - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Sunday, August 18, 2019

गोमती नदी पर पुल को लेकर मौन प्रदर्शन 19 को


जौनपुर :- केराकत व जफराबाद विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत गोमती नदी पर वीरमपुर-भड़ेहरी घाट, मई-पसेवां घाट व धर्मापुर-अखड़ो देवी घाट पर प्रस्तावित स्वीकृत पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2010-11 में सेतु निर्माण इकाई प्रथम वाराणसी द्वारा प्रारम्भ किया गया। निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के 9 वर्ष गुजर जाने के बाद भी पुल अर्धनिर्मित स्थिति में कुछ पिलरों के सहारे हवा में लटका हुआ है तथा निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बन्द है।

 यह जानकारी देते हुए आयोजक विकास तिवारी एडवोकेट ने आईपीएन को बताया कि इस अर्धनिर्मित पुल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कराने की मांग को लेकर 19 अगस्त दिन सोमवार को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक मौन प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages