जौनपुर:- के मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के संजय चौराहा के निकट प्रयागराज सुजानगंज मार्ग पर आलू लादकर सुजानगंज की तरफ जा रही एक ट्रक अनियंत्रित हो कर कार को कुचलते हुए भी सड़क पर ही पलट गई। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के संजय चौराहा के निकट शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे प्रयागराज से आलू लादकर ट्रक सुजानगंज की तरफ जा रहा था कि एकाएक मुंगरा बादशाहपुर से सुजानगंज की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक को ओवरटेक करने लगी इस बीच ट्रक का अगला टायर अचानक फट गया जिससे चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार को कुचल ते हुए बीच सड़क पर ही पलट गया जिससे कार सवार ग्राम बिलोई (मधुपुर) निवासी गयासुद्दीन (25) वर्ष पुत्र मकसूद, सुफियान (24) वर्ष पुत्र मुन्नू, सलमान (23) वर्ष पुत्र कयूम की कार में दब जाने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एजाज अहमद (30) वर्ष पुत्र कयूम व कमरुज्जमा (27) वर्ष पुत्र रियाज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।
पांचों युवक अपने गांव से कार पर सवार होकर मुंगरा बादशाहपुर जा रहे थे इस घटना में कार के पश्चात खड़े परखच्चे उड़ गए।
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, थानाध्यक्ष मीरगंज केके गुप्ता, थाना अध्यक्ष पंवारा अगम दास अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर कार में फंसे मृतकों के शवों और घायलों को निकलवाया और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एजाज की भी मौत हो गई
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अवधेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने क्रेन और जेसीबी मशीनों की सहायता से रास्ता खाली कराया। दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।



No comments:
Post a Comment