खबरी न्यूज जौनपुर
उन्नाव:- कानपुर से लखनऊ जा रहा ट्रक बाईपास पर पुल से उतरते समय अनियंत्रित होकर काल बन गया। हाईवे किनारे ट्रक की चपेट में आए बाइक सवारों में एक युवक की मौत हो गई और चार गंभीर घायल हुए हैं। हादसे के बाद चालक व परिचालक फरार हो गए, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर ट्रक को कब्जे में लिया है।
सोमवार की सुबह ट्रक कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था। उन्नाव बाइपास पुल पर उतरते समय ढाल पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे खड़े बाइक सवारों को टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आकर दही थानाक्षेत्र की फैक्ट्री से लौट रहे साइिकल सवार श्रमिक रामस्वरूप निवासी वाजिदपुर राजेपुर घायल हो गया। वहीं आशाखेड़ा ससुराज जा रहे धर्मेंद्र अवस्थी और उसकी पत्नी राधा निवासी इंदिरा नगर गंभीर घायल हो गए। इस बीच हाईवे किनारे पंचर की दुकान पर बाइक में हवा भरा रहे मोहनलालंगज में हेडकांस्टेबल विकास पांडे निवासी कब्बाखेड़ा भी ट्रक की चपेट में आकर जख्मी हो गए। वहीं सड़क किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहा इमरान मुर्तजा निवासी जाजमऊ कानपुर भी घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों काे जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रामस्वरूप की मौत हो गई। अन्य चार घायलों को अस्पताल में भर्ती करके उपचार शुरू किया गया है, सभी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक और क्लीनर फरार हो गए। पुलिस ने हाईवे पर यातायात सुचारु कराया और ट्रक को कब्जे में लिया है।

No comments:
Post a Comment