भदोही: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के सगरना समेत पांच गिरफ्तार - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Monday, November 15, 2021

भदोही: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के सगरना समेत पांच गिरफ्तार


खबरी न्यूज जौनपुर

भदोही:- एटीएम कार्ड बदलकर सीधे-साधे लोगों के साथ ठगी करने और उनके खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह के सरगना का भदोही पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सोमवार को पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच बदमाशों को गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 93 एटीएम कार्ड, एक रिवाल्वर, दो कट्टा, चार कारतूस, दो चाकू, तीन लाख 50 हजार रुपये नकद, नौ मोबाइल, चार बाइक और एक कार बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। बताया कि अक्तूबर महीने में एक महिला गोपीगंज के सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसा निकाल रही थी।


उसी समय कुछ लोग पहुंचे और धोखे से उसका कार्ड बदल लिए। उसके खाते से बाद में 75 हजार रुपये भी आरोपियों ने निकाल लिए। इस मामले में मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही थी। सर्विलांस, क्राइम और गोपीगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह मिर्जापुर तिराहे से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में सरगना विशाल गौतम निवासी सिसवारा आजमगढ़ ने पुलिस को बताया कि गिरोह में कुल पांच लोग थे। सभी लोग विभिन्न जनपदों में लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते थे। बताया कि गिरोह के सदस्य किसी एटीएम के पास पहुंचते थे। किसी तरह से सीधे-साधे लोगों का पासवर्ड देख लेते थे। बाद में किसी बहाने से उसका कार्ड बदल देते थे। एसपी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में विशाल के साथ अमलेश निवासी दीदारगंज आजमगढ़, शंकर कुमार व हीरालाल निवासी जौनपुर व अजय भारती निवासी भदोही को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages