खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर:- जलालपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक युवक इलाके की करीब 6-6 महिलाओं और लड़कियों की फोटो मोबाइल में खींच कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। परेशान महिलाओं ने पुलिस के पास जाकर केस दर्ज किया, जिसके बाद से आरोपी की तलाश और मामले की जांच तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि यहां पर 30 साल का एक युवक अवनित यादव जलालपुर थाना क्षेत्र के भड़ेहरी गांव का रहने वाला है। वह दूध बेचने का काम करता है। अवनित पर आरोप है कि उसने अपने इलाके की कई महिलाओं की फोटो अपने मोबाइल में खींच ली है और अब उन्हें ब्लैकमेल करता है। इनमें से एक पीड़ित किशोरी भी है।
किशोरी ने किसी तरह हिम्मत कर के इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने युवक को पकड़कर उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें क्षेत्र की करीब आधा दर्जन लड़कियों की अश्लील फोटो थीं। गुस्साए परिजनों ने लात-जूतों से युवक की जमकर पिटाई की, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।


No comments:
Post a Comment