दिल्ली में खौफनाक हादसा, देखते ही देखते ड्राइवर समेत गड्ढे में समा गई पूरी कार - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Monday, July 19, 2021

दिल्ली में खौफनाक हादसा, देखते ही देखते ड्राइवर समेत गड्ढे में समा गई पूरी कार


खबरी न्यूज़ जौनपुर
दिल्ली-एनसीआर:- में मानसून की पहली तेज बारिश ने आफत खड़ी कर दी। जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों का पसीना निकाला। सोमवार तड़के से होने वाली बारिश से दिल्ली की ज्यादातर सड़कें व अंडरपास जलमग्न हो गए। प्रह्लादपुर, आईटीओ, रिंग रोड समेत प्रमुख सड़कें लबालब रहीं।

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण द्वारका के सेक्टर 18 में सड़क धंसने से एक कार उसमें समा गई। बाद में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एक जवान अश्वनी कुमार आज शाम अपनी कार में सवार होकर अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे। जब वह द्वारका में अतुल्य मार्ग पर पहुंचे तो अचानक सड़क धंसने से उनकी कार सड़क के अंदर समा गई। घटना के दौरान वह भी कार के अंदर फंस गए थे।

बताया जा रहा है कि काफी देर तक पुलिसवाले इस गड्ढे में कार के अंदर फंसे रहे। कड़ी मश्क्कत के बाद किसी तरह उन्हें बाहर निकाला जा सका, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ है। हादसे के वक्त सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। बता दें कि दिल्ली में बारिश होने से आईटीओ और पुल प्रहलादपुर समेत कई मार्गों पर जलभराव हो गया। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ। गुरुग्राम के भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया। कई लोगों ने अपने अनुभव साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages