खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री और युवासेना प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पर शिवसैनिकों द्वारा पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने बचाने का सन्देश दिया। शिवसेना जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की सुरुआत की।
वही राजेश यादव ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधा रोपण करना ही पर्याप्त नही बल्कि सामाजिक संगठनो तथा आमजन को देखरेख के साथ साथ संरक्षण की जिमेदारी निभानी भी चाहिए| उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि जब महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना सरकार थी तब आरे के जंगलों को आधुनिकता के नाम पर काटा जा रहा था तब सरकार में सम्मिलित होते हुए भी शिवसेना ने विरोध कर जंगल को बचाया था।
जन्मदिन के अवसर पर जनपद के शिवसैनिकों ने एक एक पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया
इस मौके पर वरिष्ठ नेता अरुण दुबे, जिला उपाध्यक्ष अनुपम पांडेय, सदर विधानसभा अध्यक्ष बृजलाल यादव,जिला सचिव अभय सोनकर,कमलापति मिश्रा उर्फ़ पप्पू, उग्रसेन गौतम,सूरज सिंह, दीपक यादव सभी ने अपने छेत्र में पेड़ लगाकर बधाई दी |


No comments:
Post a Comment