खबरी न्यूज जौनपुर
जौनपुर:- केराकत थाना क्षेत्र के पसेवा गाँव निवासी विकास निषाद की पुत्री नेहा निषाद (17 वर्षीय) की सामूहिक बलात्कार करके हत्या कर दी गई।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हत्या के विरोध में प्रदेश भर के लोग गुस्से में हैं। जगह जगह रोष रैलियां निकाल कर आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जा रही है घटना से आक्रोशित लोगों ने केराकत थाने का घेराव किया घटना पर गहरा आक्रोश जताया। गुनहगारों को फांसी दो, फांसी दो के नारे भी लगाए।
वहीं सपना निषाद जी ने कहा कि सरकार ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ जैसी योजनाएं चलाकर देश की नारी को सशक्त करने की कोशिश कर रही है लेकिन बेटियों को ऐसी घटनाओं से बचाने के लिए कोई कारगर प्रयास नहीं किया जा रहा है। युवाओं ने कहा कि वे ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार की ओर से कड़ा कानून बनाए जाने तक ऐसे ही रोष प्रकट करते रहेंगे।
(युवा निषाद एकता) के युवा मित्रगण घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिए।भरोसा दिलाया प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करेंगे दोषियों के खिलाफ कड़ी_से कड़ी कार्रवाई हो और तीनो अपराधियों को फांसी हो
विरोध प्रदर्शन में
प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य आदरणीय मार्गदर्शक श्री राजकुमार बिंद जी, और उनके मित्रगण, गोरखपुर से आए युवा साथी भाई धीरज साहनी जी और उनकी टीम, आजमगढ़ से बहन सपना निषाद जी, जौनपुर से युवा साथी जगमेंद्र निषाद जी, दिनेश निषाद जी , दिपक बिन्द जी अतीप्रिय भाई राहुल निषाद, रितेश बिन्द,अविनाश निषाद, किशन निषाद, अतुल निषाद,अर्जुन निषाद, मनीष निषाद, राज निषाद समेत बड़ी
संख्या में लोग शामिल रहे



No comments:
Post a Comment