पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत तीन लोगों को भेजा गया जेल - खबरी न्यूज़ जौनपुर

Breaking

Monday, May 11, 2020

पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत तीन लोगों को भेजा गया जेल

खबरी न्यूज़ जौनपुर
पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल


 जौनपुर:- बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वो उत्तर प्रदेश के जौनपुर संसदीय सीट से सांसद रहे। धनंजय सिंह की गिरफ्तारी की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में हुई है।

रात में छापेमारी
पूर्व सांसद धनंजय पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने अपहरण और जान से मारने का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार जौनपुर पुलिस की एक टीम ने रविवार की रात धनंजय सिंह के जौनपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। पुलिस टीम ने आवास से पूर्व सांसद के साथ ही विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर की कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने इसी शिकायत के आधार पर रविवार की रात छापेमारी कर धनंजय और उनके एक सहयोगी विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल
जौनपुर सीजेएम ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का दिया आदेश। आज सुबह जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण और जान से मारने की धमकी के आरोप में किया गया था पूर्व सांसद को गिरफ्तार।

पूरा मामला
बताया जाता है कि जिले में 300 करोड़ रुपये से सीवर लाइन बिछाने का काम हो रहा है। इसका काम देख रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद ने पचहतिया में चल रहे कार्यं में बाधा पहुंचाई और पिस्टल सटाकर उनका अपहरण कर लिया। उन्हें धमकी देते हुए रंगदारी मांगी गई। प्रोजेक्ट मैनेजर ने ऑनलाइन की धनंजय समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। केस दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर आधा दर्जन थानों फोर्स रात दो बजे पूर्व सांसद के आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। धनंजय के साथ उनके एक समर्थक विक्रम सिंह को भी गिरफ्तार कर लाइन बाजार थाने लाया गया।

क्या बोले धनंजय सिंह 
जेल जाते समय मीडिया से बातचीत करते हुए धनंजय सिंह ने अपने आप को बेकसुर बताते हुए कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए राज्यमंत्री गिरीश यादव और एसपी ने षड्यंत्र करके मुझे फंसाया है ।

No comments:

Post a Comment

Pages