खबरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर:- जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार की शाम लोगों ने थालियां बजाकर कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा में लगे चिकित्साकर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।
शाम के पांच बजते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान अनुसार महिला-पुरुषों व बच्चे-बुजुर्गो ने घर की बॉलकनी, छतों और खिड़कियों में आकर सभी स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों का धन्यवाद देते हुए थाली, मजीरा, शंख, घंटी सहित तालियों बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। शहर में एक साथ थालियों, मजीरों की गूंज से पूरा वातावरण मानों काेरोना वायरस संक्रमित लोगों की सेवा में लगे कर्मचारियों को धन्यवाद दे रहा हो। लोगों ने शंख, घंटा, थाली और ताली आदि बजाकर कोरोना का प्रतिकार भी किया। विदित रहे गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को देशवासियों से जनता कर्फ्यू की पालना करने आह्रान करते हुए 5 बजे काेरोना वायरस से देश के चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई व पुलिस कर्मचारियों सहित सेवाओं में जो लोग लगे हुए हैं उनके सम्मान व हौसला अफजाई के लिए घर-घर में थाली व शंख बजाकर सम्मान करने की अपील की थी। इसके अनुसरण करते हुए शहरवासियों के साथ-साथ शिवसेना जिला प्रमुख राजेश यादव सहित ग्रामवासियो ताली बजकर कोरोना वारियर्स का सम्मान किया। इसी प्रकार शहर में गली मोहललों बाजार मे पांच बजते ही लोग थाली, हाथ ताली बजाकर वही कई जगह शंख बजाकर लोगों ने कोरोना से बचाव में दिनरात एक कर रहे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाप, प्रशासन, पुलिस एवम नगर परिषद की सफ़ाई वयवस्था, जलदाय विभाग एवम अन्य सहयोगी कामिर्को का अभिवादन किया।


No comments:
Post a Comment