खभरी न्यूज़ जौनपुर
जौनपुर: हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी शर्त लगाते है। किसी खेल में या किसी संकल्प को पूरा करने में और कभी कभी तो खाने में भी लागते है की कौन कितना खा सकता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना प्रकाश में आई है जिसमे अंडे और शराब की शर्त जीतने के चक्कर में एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ गई.
#ये है पूरा मामला
मामला यूपी के जौनपुर के बीबीगंज बाजार का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सुभाष यादव (42) है और वो शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गुपुर कलां धौरहरा गांव के निवासी थे।
सुभाष यादव ट्रैक्टर और बोलेरो चलवाते थे। वो शुक्रवार की शाम को बीबीगंज बाजार में अपने एक साथी के साथ अंडा खाने गए थे। वहां पर चर्चा चली की कौन कितने अंडे खा सकता है और देखते दी देखते चर्चा शर्त में बदल गई। शर्त में तय हुआ कि जो व्यक्ति 50 अंडा और एक बोतल शराब पी लेता है वो 2 हजार रुपये जीत जाएगा।
#शर्त की वजह से गई जान
सुभाष यादव ने शर्त को मंजूर कर लिया और अंडे खाने शुरु कर दिए। सुभाष ने 41 अंडे तो खा लिए, मगर जैसे ही 42वां अंडा खा बेहोश होकर गिर गए। वहां पर मौजूद लोगों ने सुभाष को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन बेहद नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया। जहां पर सुभाष ने देर रात इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया।
#इसी साल किया था दूसरा विवाह
बता दें कि सुभाष ने इसी साल दूसरा विवाह किया था। पहली पत्नी से उसकी चार बेटियां थी, लेकिन बेटे की चाहत होने के चलते उसने 9 महीने पहले दूसरा विवाह कर लिया था। परिजनों के मुताबिक, उसकी दूसरी पत्नी प्रेग्नेंट है। फिलहाल सुभाष की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। आस-पास इस घटना की भयानक चर्चा कर रहे हैं लोग. कुछ लोग सुभाष की ग़लती बता रहे हैं, कुछ लोग साथ वाले लोगों को ग़लत कह रहे हैं. कि उन्हें भी तो रोकना चाहिए था।
बात चाहे जो भी हो लेकिन अंत में एक व्यक्ति की मौत हुई. ऐसी भी क्या शर्त जिसमें ज़िंदगी हार जाए कोई।


No comments:
Post a Comment